श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को मिले ठेके

श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को नये ठेके मिले हैं। 

ये ठेके 389 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को 164 करोड़ रुपये का पहला ठेका मदुरई  में जल ट्रीटमेंट संयंत्र से संबंधी कार्यों के लिए मिला है। कंपनी को 92 करोड़ रुपये का ठेका राजस्थआन से जल आपूर्ति संबंधी कार्यों के लिए दिया गया है। चेन्नई मेट्रोपॉलिटन जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड से भी 86 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी को 47 करोड़ रुपये का ठेका भी ट्रीटमेंट संयंत्र, पंपिंग स्टेशन आदि कार्यों के निर्माण और देखरेख के लिए दिया गया है।

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर चला गया। यह 4.12% के नुकसान के साथ 31.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2013)