भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मुनाफा 29% घटा, शेयर चढ़ा

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 512 करोड़ रुपये हो गया है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 721 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 29% घटा है।

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 21343 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 19408 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 359.60 रुपये तक चढ़ गया। सुबह 10:25 बजे यह 4.60% की बढ़त के साथ 356.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन 30 अक्टूबर 2013)