ओएनजीसी (ONGC) : दक्षिण सूडान में ऑयलफील्ड संचालन बंद

ओएनजीसी (ONGC) ने दक्षिण सूडान में संचालन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

ओएनजीसी की सब्सीडियरी कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ने दक्षिण सूडान में अपने दो इकाईयों में ऑयलफील्ड संचालन अस्थायी रूप से बंद किया है। ओएजीसी विदेश ने अपनी संयुक्त संचालन कंपनियों ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) और एसयूडीडी पेट्रोलियम ऑपरेटिंग कंपनी (SPOC) के जरिये संचालन बंद करने का फैसला किया है।

खबर है कि दक्षिण सूडान में राजनीतिक सुरक्षा कारणों की वजह से यह फैसला लिया  गया है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:30 बजे 2.01% की बढ़त के साथ 291.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)