केनरा बैंक (Canara Bank) : दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल

केनरा बैंक (Canara Bank) ने आगामी हड़ताल की जानकारी दी है। 

बैंक ने कहा है यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 20 और 21 जनवरी 2014 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बैंक को इस बाबत केनरा बैंक स्टाफ फेडरेशन से यूएफबीयू द्वारा की गयी हड़ताल को समर्थन देने की बात कही है। 

यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 2.48% के नुकसान के साथ 267.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2014)