इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का मुनाफा 30% बढ़ा

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा 30% बढ़ कर 347 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 267 करोड़ रुपये रहा था। 

इसी अवधि में बैक की कुल आय 22% बढ़ कर 2624 करोड़ रुपये हो गयी है। जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2156 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी भी बढ़ी है। पिछले साल की समान अवधि में 5 रुपये 51 पैसे के मुकाबले इस बार यह 6 रुपये 62 पैसे दर्ज हुई है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:55 बजे यह 2.45% के नुकसान के साथ 406.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2014)