गेल इंडिया (GAIL India) का मुनाफा बढ़ कर 1679 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा 31% बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 1679 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1285 करोड़ रुपये रहा था। 

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 28% बढ़ कर 16039 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 12522 करोड़ रुपये दर्ज की गयी थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 352.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3:20 बजे यह 0.41% की बढ़त के साथ 346 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2014)