पोलॉरिस (Polaris) ने पेश की एनएसीएच-अनुकूल व्यवस्था

पोलॉरिस फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (Polaris Financial Technology) ने भारत में विभिन्न पेमेंट व्यवस्थाओं के अनुकूल सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पेश करने की घोषणा की है।
कंपनी के आईजीटीबी डिवीजन (iGTB) द्वारा पेश यह प्लेटफॉर्म नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), नेक्स्ट जेनरेशन रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (NG-RTGS) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर सिस्टम (NEFT) के साथ सामंजस्य बिठाने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार यह अदायगी के मोर्चे पर प्रदर्शन और सुरक्षा से जुड़ी विशेषताओं के लिहाज से बेहतरीन है। पोलॉरिस को उम्मीद है कि इन खासियतों के मद्देनजर विभिन्न बैंक इस प्लेटफॉर्म को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में हल्की मजबूती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज दोपहर 02.25 बजे पोलॉरिस फाइनेंशियल का शेयर 0.62% की तेजी के साथ 129.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)