निसान (Nissan) ने वाहनों की कीमतें घटायी

निसान मोटर्स (Nissan Motors) ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। 

कंपनी ने 18 फरवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 6% तक की कटौती की है। कंपनी की माइक्रा एक्टिवा (Micra Activa), माइक्रा (Micra), सनी (Sunny), इवालिया (Evalia), टेरैनो (Terrano) और टिएना (Teana) गाड़ियों की कीमतों में 4% से लेकर 6% तक की कटौती हुई है। 

हाल ही में अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने छोटी कारों पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) 12% से घटा कर 8% करने का ऐलान किया था। बड़ी और मँझोली कारों पर उत्पाद शुल्क 30% से घटा कर 20% रखा गया है। वहीं स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पर शुल्क को 30% से घटा कर 24% किया गया है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)