डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) ने बाजार में उतारी दवाएँ

दवा निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने अमेरिकी बाजार में दवाएँ उतार दी हैं।

कंपनी ने एमलोडिपाइन बेसीलेट (Amlodipine Besylate) और एटोर्वैसटेटिन केल्सियम (Atorvastatin Calcium) की 2.5/10एमजी, 2.5/20एमजी, 2.5/40एमजी, 5/10एमजी, 5/20एमजी, 5/40एमजी, 5/80एमजी, 10/10एमजी, 10/20एमजी, 10/40एमजी और 10/80एमजी दवाएँ अमेरिकी बाजार में पेश की हैं। ये कैड्यूएट (CADUET) की जेनेरिकि दवा है। 

गौरतलब है कि कंपनी की इन दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (यूएसएफडीए) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:45 बजे यह 1.26% के नुकसान के साथ 2602.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014)