अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का मुनाफा मामूली बढ़ा

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का मुनाफा बढ़ कर 520 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 488 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 2650 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2557 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 4% बढ़ कर 2640 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की बिक्री 2545 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर सुबह 11:50 बजे 3.89% के नुकसान के साथ 210.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2014)