टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने 210,293 वाहन बेचे

भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की मई माह की कुल बिक्री में 27% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने मई 2014 में 210,293 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल मई 2013 में कंपनी ने 165,151 वाहन बेचे थे।

कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 26% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले साल मई में 159,346 की तुलना में इस साल कंपनी ने 201,234 वाहन बेचें हैं। 

मोटरसाइकिल की बिक्री में 28% की वृद्धि दर्ज हुई है। मई 2014 में मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ कर 85,475 पर रही है, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 66,606 रही थी।

इस दौरान कंपनी का कुल निर्यात 42% बढ़ कर 34,623 हो गया है वहीं पिछले साल इसी दौरान यह 24,393 रहा था।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:15 बजे यह 2.04% के नुकसान के साथ 127.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जून 2014)