एलऐंडटी (L&T) को 1,027 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टु्ब्रो (Larsen & Toubro) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी ने मई और जून 2014 में कुल 1,027 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किये हैं। कंपनी के निर्माण विभाग को 967 करोड़ रुपये का ठेका बैंगलुरु में 19 रिहायशी टावरों के निर्माण के लिए मिला है। इसके अतिरिक्त कंपनी को 60 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ठेके भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें कंपनी को भारी सिविल बुनियादी ढाँचा, बिजली ट्रांसमिशन और वितरण, जल एवं रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से संबंधित काम किये जाने हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:20 बजे यह 2.19% के नुकसान के साथ 1,681.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 जून 2014)