मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा बढ़ कर 762 करोड़ रुपये

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा 21% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 762 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 632 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 11% बढ़ कर 11,370 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,0237 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 11% बढ़ कर 1,1074 करोड़ रुपये रही, जो बीते वर्ष की समान तिमाही में 9,995 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।  

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:35 बजे यह 0.35% की कमजोरी के साथ 2543 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2014)