गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा घट कर 621 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 621 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 808 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 13,372 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 12,900 करोड़ रुपये रही थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 4.81% के नुकसान के साथ 388.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2014)