बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को मिले 602.12 करोड़ रुपये के ठेके

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को नये ठेके मिले हैं।

 कंपनी को ट्रांसमिशन लाइनों और ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यों के लिए कुल चार ठेके मिले हैं। कंपनी को तमिलनाडू में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के लिए पावर ग्रिड (Power Grid) से और पश्चिम बंगाल में पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन से ठेके मिले है।

वहीं बिहार में ग्राम विद्युतीकरण कार्यों के लिए कंपनी को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन से  ठेके मिले हैं। ये सभी ठेके कुल 602.12 करोड़ रुपये के हैं। 

गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.39% की बढ़त के साथ 284.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2014)