वोकहार्ट (Wockhardt) की दवाओं को क्यूआईडीपी (QIDP) दर्जा मिला

दवा निर्माता कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से विशेष दर्जा मिला है।

कंपनी को अपनी दो दवाओं डब्लूसीके 771 (WCK 771) और डब्लू2349 (WCK 2349) के लिए यूएसएफडीए से क्वालिफाइड इन्फेक्शियस डिजीज प्रॉडक्ट (क्यूआईडीपी) दर्जा मिला है। ये दोनों दवाएँ एंटी-इन्फेक्शन श्रेणी की हैं, जिनके पेटेंट को अमेरिका में 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा भी दिया है।

गौरतलब है कि क्यूआईडीपी का दर्जा उन दवाओं को दिया जाता हैं, जिनकी रोगाणुओं से लड़ने में उच्च प्रतिरोधक क्षमता हो और जिसे अमेरिका के रोग निवारक संस्था (सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल) से मान्यता प्राप्त हो। वोकहार्ट पहली भारतीय दवा कंपनी है, जिसे यह दर्जा हासिल हुआ है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 10:32 बजे यह 3.56% की मजबूती के साथ 715.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2014)