मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री 27% बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अगस्त 2014 में कुल 110,776 गाड़ियाँ बेची हैं।

कंपनी ने अगस्त 2013 में 87,323 गाड़ियाँ बेची थी। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री में 27% की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने घरेलू बाजार में बीते महीने 98,304 गाड़ियाँ बेची, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 76,018 रही थी। 

अगस्त 2014 में कंपनी ने 12,472 गाड़ियों का निर्यात किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 11,305 गाड़ियों का निर्यात किया। इस तरह कंपनी का निर्यात साल-दर-साल 10% बढ़ा है। 

कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 30% बढ़ कर 82,823 हो गयी है, जो कि बीते साल की इसी अवधि में 63,499 दर्ज हुई थी।

वहीं, सी श्रेणी की गाड़ियों की बिक्री में 26% का उछाल आया है। इसमें ओम्नी और ईको सरीखी गाड़ियाँ शामिल हैं। इस श्रेणी की मासिक बिक्री चढ़ कर 9,990 हो गयी है। जो कि जून 2013 में 7,956 दर्ज की गयी थी।

हालाँकि, कंपनी की एसएक्स4 मॉडल वाली मिड साइज श्रेणी की बिक्री 86% गिर कर 50 हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 348 रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2876.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:36 बजे यह 3.24% की बढ़त के साथ 2874.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2014)