एमऐंडएम (M&M) की बिक्री में हल्की गिरावट

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अगस्त 2014 में कुल 35,175 वाहन बेचे हैं।

 

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 37,897 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 7% की गिरावट आयी है।  

घरेलू बाजार में कंपनी ने अगस्त 2013 के 35,159 वाहनों के मुकाबले इस बार 33,145 वाहन बेचे। इस तरह कंपनी के घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री 6% घटी है।

अगस्त 2014 में कंपनी के निर्यात में भी गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान कंपनी ने 2,030 वाहनों का निर्यात किया, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 2,738 के मुकाबले 26% कम है। 

इस दौरान कंपनी के यात्री वाहनों (यूवीएस और वेरिटो) की बिक्री में 11% की गिरावट आयी है। अगस्त 2013 में 15,821 के मुकाबले अगस्त 2014 में कंपनी ने 14,140 यात्री वाहन बेचे हैं।

कंपनी के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 5% घट कर 12,975 रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,718 दर्ज हुई थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई मेंयह 0.22% की कमजोरी के साथ 1403.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2014)