टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने अगस्त महीने में 227,482 वाहन बेचें

भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की अगस्त की कुल बिक्री 46% बढ़ी है।

कंपनी ने अगस्त 2014 में कुल 227,482 वाहन बेचे हैं, जबकि अगस्त 2013 में कंपनी ने 155,532 वाहन बेचे थे।

अगस्त 2014 में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 47% बढ़ कर 217,662 हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 148,469 वाहन बेचें थे। 

इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 36% बढ़ कर 83,332 पर रही है। वहीं पिछले साल यह 61,313 रही थी।

कंपनी के कुल निर्यात में 28% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 35,074 हो गया है वहीं पिछले साल इसी दौरान यह 27,425 रही थी।

कंपनी की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.7% की मजबूती के साथ 193.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2014)