अशोक लेलैंड (Ashol Leyland) को 1,500 करोड़ रुपये के ठेके

हिंदूजा समूह (Hinduja Group) की कंपनी अशोक लेलैंड (Ashol Leyland) को ठेके मिले हैं।

कंपनी को स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (एसयूटी) को लगभग 4,000 बसों के निर्यात का ठेका मिला है। कंपनी को देश में ही जयपुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, कलकत्ता और पुणे परिवहन कॉर्पोरेशन से ठेके मिले हैं। यह ठेके लगभग 1,500 करोड़ रुपये के हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 41.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:30 बजे यह 6.35% की मजबूती के साथ 41.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2014)