बीएचईएल (BHEL) ने किया अंतरिम लाभांश का भुगतान

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ने लाभांश का भुगतान किया है।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 76% अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। मूल्य के लिहाज से कंपनी ने 2013-14 के लिए कुल 693 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो कुल चुकता पूँजी का 141.5% है। 

कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.65% की कमजोरी के साथ 199.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2014)