सांघवी फोर्जिंग (Sanghvi Forging) को मिले ठेके

सांघवी फोर्जिंग ऐंड इंजीनियरिंग (Sanghvi Forging & Engineering) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी ने तेल-गैस, बिजली और जहाजनिर्माण क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किये हैं। कंपनी को अधिकतर ठेके उसके नये फोर्जिंग संयंत्र के तहत दिये गये हैं। इस 15,000 एमटीपीए क्षमता वाले संयंत्र से कंपनी की कुल फोर्जिंग क्षमता पाँच गुना बढ़ गयी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:16 बजे यह 3.13% के नुकसान के साथ 37.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2014)