एलऐंडटी (L&T) : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए मिला ठेका

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नया ठेका मिला है।

कंपनी को गुजरात सरकार से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) की डिजाइनिंग और निर्माण के लिए 2,989 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। गौरतलब है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम परियोजना है। इसके तहत सरदार वल्लभभाई पटेल की काँसे की 182 मीटर ऊँची मूर्ति का निर्माण सरदार सरोवर बाँध पर किया जायेगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद यह विश्व की सबसे लंबी मूर्ति होगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:35 बजे यह 1.21% की बढ़त के साथ 1585.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2014)