ओएनजीसी (ONGC) : दो परियोजनाओं में 10,600 करोड़ रुपये का निवेश

ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने दो बड़ी परियोजनाओं में निवेश करने का फैसला किया है।

ओएनजीसी ने अपने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्रों से उत्पादन बढ़ाने के लिए 10,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का फैसला किया है। इन परियोजनाओं में 6,069 करोड़ रुपये की निवेश राशि से मुंबई हाई अपतटीय क्षेत्र का पुनर्विकास और 4,620 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से मुक्ता, बासिन और पन्ना का विकास शामिल है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 2.05% की मजबूती के साथ 393.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2014)