डीएलएफ (DLF) ने दायर की याचिका

डीएलएफ (DLF) ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (HC) के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है।

कंपनी ने उच्चतम न्यायालय (SC) में गुड़गावँ के वजीराबाद गाँव में 350 एकड़ भूमि के आवंटन को नामंजूर करने के पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ यह याचिका दी है। 

यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.81% की बढ़त के साथ 149.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2014)