ओएनजीसी (ONGC) ने खोजे तेल-गैस क्षेत्र

ओएनजीसी (ONGC) ने तीन नये तेल-गैस क्षेत्रों की खोज की है।

कंपनी को कृष्णा-गोदावरी बेसिन, मुंबई अपतटीय बेसिन और कावेरी बेसिन में ये क्षेत्र मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अफनी 264वीं निदेशक मंडल की बैठक में अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के भाव से 100% अंतरिम लाभांश को मंजूर किया है। इस तरह कंपनी कुल 4277.75 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी, जिसमें से भारत सरकार को अपनी हिस्सेदारी के लिए 2,948.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 0.61% की बढ़त के साथ 339 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2014)