टीआरआईएल (TRIL) ने जापान की कंपनी से मिलाया हाथ

ट्रांसफार्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स (Transformers & Rectifiers) ने फ्यूजी इलेक्ट्रिकल्स (Fuji Technology) के साथ तकनीकी समझौता किया है।

इस समझौते के तहत फ्यूजी भारत में टीआरआईएल को अपनी तकनीक के इस्तेमाल के लिए लाइसेंस देगी, जिसके बाद टीआरआईएल विभिन्न ट्रांसफॉर्मर्स और रियक्टर्स की डिजाइनिंग, उत्पादन, एसेंबलिंग, जाँच और बिक्री का काम करेगी।

गौरतलब है कि फ्यूजी जापान की बिजली वितरक कंपनी है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 199.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:35 बजे यह 11.84% की मजबूती के साथ 192.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2014)