टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने बेचे 191,880 वाहन

भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की बिक्री 20% बढ़ी है।

इसि दौरान कंपनी ने191,880 वाहन बेचे हैं, जबकि दिसंबर 2013 में कंपनी ने 159,495 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 19% बढ़ कर 181,994 हुई है, जो बीते वर्ष की इसी अवधि में 153,358 रही थी।

इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 22% बढ़ कर 70,188 पर रही है। वहीं पिछले साल यह 57,576 रही थी। इस दौरान कंपनी के स्कूटरों की बिक्री 25% बढ़ कर 41,817 रही है। दिसंबर 2013 में कंपनी ने 52,411 स्कूटर बेचे थे। 

कंपनी के कुल निर्यात में 28% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 32,969 हो गयी है वहीं पिछले साल इसी दौरान यह 25,797 रही थी।

कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 280.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:42 बजे यह 0.87% की कमजोरी के साथ 274.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2015)