कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) : आईएनजी वैश्य बैंक (ING Vysya Bank) के विलय को शेयरधारकों की मंजूरी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के साथ आईएनजी वैश्य बैंक (ING Vysya Bank) के विलय को मंजूरी मिल गयी है।

कोटक महिंद्रा बैंक में आईएनजी के विलय को महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखा दी है। इस विलय के तहत आईएनजी वैश्य बैंक के प्रत्येक 1,000 शेयरों पर कोटक महिंद्रा के 725 शेयर मिलेंगे। कोटक महिंद्रा की बैठक में इस विलय को 99.30% मतों के साथ स्वीकारा गया। हालाँकि अभी इस विलय को आरबीआई, सीसीआई और अन्य मंजूरियाँ मिलना बाकी है। 

शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 2.84% की बढ़त के साथ 1306.75 रुपये पर है। 

आईएनजी वैश्य बैंक के शेयर भाव में भी तेजी का रुख है। बीएसई में यह 3.38% की मजबूती के साथ 907.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2015)