तारा ज्वेल्स बनायेगी वालमार्ट के लिए गहने, शेयर में उछाल

देश की अग्रणी आभूषण निर्माता कंपनी तारा ज्वैल्स के शेयरों में आज बढ़त देखी जा रही है।

तारा ज्वैल्स द्वारा बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार तारा ज्वेल्स को अमेरिकी कंपनी वालमार्ट से एक आर्डर प्राप्त हुआ है। 53.44 करोड़ रुपये के इस आर्डर में कंपनी वालमार्ट के लिए हीरे जड़ित आभूषण बनायेगी और 15 अक्टूबर तक कंपनी इन आभूषण की सुपुर्दगी वालमार्ट को कर देगी।
बीएसई में आज इसका शेयर 35.50 के भाव पर खुला और दोपहर 1.20 बजे 0.70 रुपये या 2.12% की बढ़त के साथ 33.65 पर चल रहा है।
(शेयर मंथन 9 सितंबर 2015)