बीएसएनएल ने ऑनमोबाइल के साथ रिंग बैक टोन साझेदारी बढ़ाय

बीएसएनएल ने ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड के साथ दक्षिण और पूर्व क्षेत्र में रिंग बैक टोन का सौदा अगले तीन साल के लिए बढ़ाने का समझौता किया है।

इस समझौते में इस सौदे को चौथे साल बढ़ाने का भी विकल्प है। समझौते के मुताबिक ऑनमोबाइल दक्षिण और पूर्व क्षेत्र में बीएसएनएल के ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव के लिए नवोन्मेषी तरीके से रिंग बैक टोन सेवा जारी रखेगी।

ऑनमोबाइल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) संजय भाम्बरी ने कहा 'बीएसएनएल के साथ रिंग बैक टोन पर हमारी साझेदारी के 3+1 वर्ष के विस्तार से मैं प्रसन्न हूँ। हम बीएसएनएल के रिंग बैंक टोन उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय सेवाएँ देना जारी रखेंगे और मित्रों, परिजनों और अन्य संपर्कों से बातचीत के अनुभव को विशिष्ट बनाने के लिए नवोन्मेषी रास्ते उपलब्ध करायेंगे।
बीएसई में ऑनमोबाइल के शेयर सोमवार की 91.60 रुपये की बंदी के मुकाबले मंगलवार को 91.80 रुपये पर खुले। अपराह्न 1:40 बजे ऑनमोबाइल के शेयर में 6.50 रुपये (7.10%) की बढ़त के साथ 98.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 जनवरी, 2016)