खराब तिमाही नतीजों पर जेनसार का शेयर टूटा

जेनसार टेक्नॉलॉजीज (Zensar Technologies) के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में भारी गिरावट आयी है।

जेनसार टेक ने तीसरी तिमाही में 71.5 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हासिल किया है, जो ठीक पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2015 के 91.3 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में पिछली तिमाही के मुकाबले 21% की गिरावट आयी है। हालांकि कंपनी की कुल आमदनी बीती तिमाही में 762 करोड़ रुपये रही है, जो ठीक पिछली तिमाही में 758.6 करोड़ रुपये थी। यानी कंपनी की कुल आमदनी तिमाही दर तिमाही 0.45% बढ़ी है।
कंपनी ने अपने कारोबारी नतीजें मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद पेश किये थे। आज सुबह से ही इसके शेयर में भारी बिकवाली चल रही है। बीएसई में पिछले बंद भाव 942.25 रुपये की तुलना में 895.00 रुपये पर खुला। दोपहर तक 821.00 रुपये का निचला स्तर छुने के बाद फिलहाल करीब दो बजे यह 109.05 रुपये (11.57%) की गिरावट के साथ 833.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2016)