ब्लॉक डील के बाद एसीसी (ACC) में 4.97% की बढ़त

एसीसी का शेयर 4.97% की बढ़त के साथ 1,337.05 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई में 1,239.50 रुपये पर कंपनी के शेयरों में कई सौदे हुए।

कारोबार के दौरान यह शेयर 1,341 रुपये तक ऊपर गया और नीचे की ओर यह शेयर 1,279 रुपये तक फिसला। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 1,173.25 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे ऊचा स्तर 1,677.60 रुपये का रहा था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 23,913.72 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)