एलेम्बिक (Alembic) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में उदित अमीन नियुक्त

एलेम्बिक (Alembic) के निदेशक मंडल की आज सोमवार को वडोदरा में बैठक हुई।

इस बैठक में उदित अमीन को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उदित अप्रैल 2013 से कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक का पद भी संभाल रहे हैं।
बीएसई में एलेम्बिक का शेयर बुधवार 23 मार्च को 36.60 रुपये पर बंद होकर आज सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 36.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 37.30 रुपये और निचला स्तर 35.35 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.80 रुपये या 2.19% की गिरावट के साथ 35.80 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)