कैमेक्स (Camex) ने पॉलीथीन वैक्स परियोजना की शुरूआत, शेयर में 2.58% की बढ़त

कैमेक्स ने पॉलीथीन वैक्स परियोजना की शुरूआत कर दी है।

कंपनी ने बताया उत्पादन का पहला बैंच मिल चुका है और इसकी गुणवत्ता अंतराष्ट्रीय मानक के बराबर है। कंपनी ने इस परियोजना से टर्नओवर में अच्छी विकास और आने वाली तिमाहीयों में लाभ में वृद्धि की उम्मीद जताई है। कैमेक्स गुजरात के अंकलेश्वर में रिएक्टिव डाइज, एसिड डाइज, डायरेक्ट डाइज उत्पादन काम में लगा हुआ है। बीएसई में कैमेक्स के शेयर शुक्रवार 29.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 29.50 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.12 बजे कंपनी के शेयर 0.75 रुपये या 2.58% की बढ़त के साथ 29.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)