बायोकॉन (Biocon) का लाभ 79.10% बढ़ा, आय में 17.42% की वृद्धि

वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में बायोकॉन का लाभ 79.10% बढ़ कर 360.9 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 201.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 854.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.42% बढ़ कर 1003.5 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी के कुल खर्च भी 16.50% बढ़ कर 828.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 711.1 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ 497.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 80.1% बढ़ कर 896.1 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी की आय भी 13.58% बढ़ कर 3,569.9 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च में कंपनी की आय 3,142.9 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में बायोकॉन के शेयर मंगलवार 564.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को अच्छी बढ़त के साथ 576.20 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.53 बजे कंपनी के शेयर 3.75 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 568.05 रुपये पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)