कोल इंडिया (Coal India) नहीं कर सकी कोयला व्यापार और कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा, शेयर कमजोर

कोल इंडिया (Coal India) के अप्रैल महीने में कोयला व्यापार और उत्पादन में कंपनी के लक्ष्य की तुलना में गिरावट आयी है।

अप्रैल में कंपनी के कोयला उत्पादन का लक्ष्य 44.48 एमटी था, जो कि 40.09 रहा है। इसके अलावा अप्रैल महीनें में ही कंपनी ने 51.46 एमटी कोयला व्यापार का लक्ष्य रखा था, जो कि 42.45 एमटी रहा है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बिना बढ़त या कमजोरी के साथ 288.70 रुपये पर ही खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 289.00 रुपये और निचला स्तर 284.50 रुपये रहा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 2.50 रुपये (0.87%) की गिरावट के साथ 286.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)