टाइटन (Titan) का तिमाही लाभ 14.4% घटा

वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में टाइटन का शुद्ध लाभ 14.4% घट कर 184.11 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनीको 215.09 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के लाभ में पिछली तिमाही के मुकाबले 18.28% की गिरावट आयी है। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 2,512.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.59% घट कर 2480 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 28.31% घटी है। कंपनी का कोर ऑपरेटिंग लाभ भी 22.22% घट कर 210.09 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 14.24% घट कर 705.85 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल मार्च 2015 के अंत में कंपनी को 823.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 11,903.21 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 5.36% 11,264.53 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में शुक्रवार को टाइटन के शेयर 4.70 रुपये या 1.31% की बढ़त के साथ 364.10 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 368 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 354 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 31,907.53 करोड़ रुपये है। यह शेयर 100 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)