नीता जिलेटिन इंडिया (Nitta Gelatin India) का तिमाही लाभ 75.66% बढ़ा

नीता जिलेटिन इंडिया (Nitta Gelatin India) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 2.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी को 75.66% की वृद्धि के साथ 3.97 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 1.42 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में नीता जिलेटिन को 10.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा सालाना आधार पर कंपनी की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में 357.43 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 में मामूली बढ़त के साथ 358.56 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में नीता जिलेटिन इंडिया का शेयर शुक्रवार के 218.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 220.00 रुपये पर खुला है। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद इसमें शुरुआती कारोबार से ही गिरावट जारी है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 14.80 रुपये या 6.77% की कमजोरी के साथ 203.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)