बीपी बेचेगी कैस्ट्रोल इंडिया (Castrol India) में हिस्सेदारी

कैस्ट्रोल इंडिया (Castrol India) की संस्थापक कंपनी बीपी इसमें करीब 2,000 करोड़ मूल्य की हिस्सेदारी बेचेगी।

कैस्ट्रोल इंडिया यूके की कैस्ट्रोल लिमिटेड यूके की सहायक कंपनी है, जो कि बीपी ग्रुप का हिस्सा है। बीपी ग्रुप का पूर्वर्ती नाम ब्रिटिश पेट्रोलियम है, जो कि ब्रिटेन की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है।
बीएसई में कैस्ट्रोल इंडिया (Castrol India) का शेयर बुधवार के 385.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को गिरावट के साथ 373.00 रुपये पर खुला और 381.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 12.80 रुपये या 3.32% की गिरावट के साथ 372.45 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कैस्ट्रोल इंडिया के शेयर का उच्च स्तर 513.15 रुपये और निचला स्तर 360.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)