शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : लार्सन ऐंड टुब्रो, भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, अमारा राजा बैट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बैंक ऑफ इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज और टाटा पावर

आज बुधवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, अमारा राजा बैट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बैंक ऑफ इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज और टाटा पावर शामिल हैं।


लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
भारती एयरटेल : कंपनी ने वीडियोकॉन टेलेकॉम के 1,800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम कुल 4,428 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा किया है।
सिप्ला : कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में 259.66 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में घट कर 80.87 करोड़ रुपये रह गया।
टेक महिंद्रा : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 12.54% और तिमाही आधार पर 2.72% की बढ़त हुई है।
अमारा राजा बैट्रीज : कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में 102.26 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में बढ़ कर 108.60 करोड़ रुपये रहा।
अपोलो हॉस्पिटल्स : देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक अपोलो हॉस्पिटल्स आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
बैंक ऑफ इंडिया : बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 3,587 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक 56.1 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था।
टाटा पावर : कंपनी कॉरपोरेट बॉन्ड बेचकर 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
गोदरेज इंडस्ट्रीज : गोदरेज इंडस्ट्रीज आज अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)