टाटा स्टील (Tata Steel) को 3,213.76 करोड़ रुपये का घाटा

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में टाटा स्टील को 3,213.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष के 2014-15 की अंतिम तिमाही में भी कंपनी को 5,674.29 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय भी 33,805.59 करोड़ रुपये से 14.06% घट कर 29,636.69 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी 3049.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी 3,925.52 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय घट कर 140,299.91 करोड़ रुपये से 13.70% घट कर 121,077.25 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में टाटा स्टील के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 322.10 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.18 बजे कंपनी के शेयर 0.35 रुपये या 0.11% की गिरावट के साथ 324 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)