ओएनजीसी (ONGC) ने खरीदी हिस्सेदारी, शेयर में बढ़त

ओएनजीसी की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश ने वांकोर फील्ड में हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने रोजनेफ्ट ऑयल कंपनी से 15% इक्विटी को खरीद लिया है। यह कंपनी रशियन फेडरेशन के पूर्व साइबेरिया में स्थित है। इस अधिग्रहण के बाद ओएनजीसी विदेश के पास 15% और रोजनेफ्ट के पास 85% की हिस्सेदाशी होगी। बीएसई में ओएनजीसी के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 212 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 213.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 211.85 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.24 बजे कंपनी के शेयर 1.30 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 212.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून, 2016)