3आई इन्फोटेक (3I INFOTECH) के शेयर 11.33% उछले

बीएसई में 3आई इन्फोटेक के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।

कंपनी को सीडीआर अधिकार प्राप्त समूह ने ऋण पुनर्गठन योजना के लिए मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से कंपनी के शेयर में तेजी बढ़ गयी। कंपनी को ऋण दाताओं ने 0.10% के कूपन दर के साथ 35% ऋण को गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय तरजीही शेयरों में परिवर्तन और 10 साल की परीपक्वता और 40% ऋण को इक्विटी शेयर में परिवर्तन करने की मंजूरी दे दी है। बीएसई में करीब 11.24 बजे कंपनी के शेयर 0.51 रुपये या 11.33% की बढ़त के साथ 5.01 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)