जेबी केमिकल्स (JB Chemicals) के शेयर लुढ़के

बीएसई में जेबी केमिक्ल्स के शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

खबरों के अनुसार अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने कंपनी के पनोली यूनीट गुजरात मेंन निरीक्षण शुरू कर दिया है। जिसके बाद से कंपनी के शेयर में गिरावट है। यह शेयर 238.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 241.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 236 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर 2.10 रुपये या 0.88% की गिरावट के साथ 237.85 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 226 रुपये का रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 318.05 रुपये रहा।कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2,035.26 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)