नैटको फार्मा (Natco Pharma) के शेयर में 4.85% की मजबूती

बीएसई में नैटको फार्मा के शेयर में गरुवार सुबह से ही तेजी है।

यह शेयर बुधवार 529.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 534.85 रुपये पर खुले। पूर्वाहन करीब 11.22 बजे कंपनी के शेयर 25.65 रुपये या 4.85% की बढ़त के साथ 554.70 रुपये पर चल रहा है। खबरों के अनुसार नैटको फार्मा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है। कंपनी को सोरफेंनिब दवा के जांच के की मंजूरी मिल गयी है। यह उत्पाद नेक्सावर का जेनरिक संस्करण है। इस दवा का उपयोग कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को ग्लायकोपायरोलेट ओरल दवा के लिए भी मंजूरी मिल गयी है। इस दवा का उपयोग अल्सर के इलाज के लिए किया जाएगा। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)