इप्का लैब (IPCA Lab) की रेटिंग्स में बदलाव, शेयर में मजूबती

इप्का लैब ने बीएसई को सूचित किया है की क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग्स में फेरबदल किया है।

क्रिसिल ने बैंक ऋण सुविधा और डेट प्रोग्राम में बदलाव किया है। क्रिसिल ने दीर्घावधि के लिए कंपनी की रेटिंग को क्रिसिल एए/नेगेटीव से डाउनग्रेड करके क्रिसिल एए नेगेटिव/ स्टेबल कर दिया है। 15 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की रेटिंग को क्रिसिल एए/नेगेटिव से डाउनग्रेड करके एए-/स्टेबल कर दिय है और 50 करोड़ रुपये के अल्पावधि ऋण के लिए क्रिसिल ए1 प्लस'' रेटिंग की पुनःपृष्टि की है। बीएसई में इप्का लैब का शेयर मंगलवार के 486.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को हल्की गिरावट के साथ 484.00 रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में यह 497.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 482 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.17 बजे कंपनी के शेयर में 0.70 रुपये (0.14%) की बढ़त के साथ 487.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2016)