डिश टीवी (Dish TV) खरीद सकती है वीडियोकॉन डीटीएच

खबरों के अनुसार डिश टीवी (Dish TV) वीडियोकॉन डीटीएच खरीद सकती है।

ऋणदाताओं ने वीडियोकॉन डीटीएच को डिश टीवी को बेचने का सुझाव दिया है। खबरों की मानें तो दोनों कंपनियाँ लगभग 100 करोड़ डॉलर पर बातचीत कर रही है। साथ ही वीडियोकॉन डीटीएच डिश टीवी की पेशकश से अधिक कीमत की माँग कर रही है।
बीएसई में डिश टीवी का शेयर सोमवार के 100.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 100.30 रुपये पर खुला है। करीब 2 बजे डिश टीवी के शेयर में 1.75 रुपये या 1.75% की बढ़त के साथ 98.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 121.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 65.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)