बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने जुटाये 174 करोड़ रुपये

बीएसई में बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट है।

कंपनी के शेयर आज गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 8,169.95 पर खुले। लेकिन इस बढ़त के कायम नहीं रख पाया। पूर्वाहन करीब 11.04 बजे कंपनी के शेयर में 5.50 रुपये या 0.07% की गिरावट के साथ 8,163.45 रुपये पर चल रहा है। बजाज फाइनेंस ने बीएसई को सूचना दिया है कि कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किया है। कंपनी ने डिबेंचर जारी कर 174 करोड़ रुपये जुटाये है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)