सन फर्मा (Sun Pharma) की सहायक कंपनी को इसलिए मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

सन फर्मा (Sun Pharma) ने बीएसई को बताया है कि इसकी एक सहायक कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

सन फार्मा ग्लोबल को यह मंजूरी मधुमेह दवा मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड के लिए मिली है। इस दवा के अमेरिकी बाजार में अगले कुछ हफ्तों में उतरने की उम्मीद है।
बीएसई में सन फर्मा का शेयर मंगलवार के 828.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 831.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 5.40 रुपये या 0.65% की गिरावट के साथ 823.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)